Breaking

पहिली ते दहावी संपूर्ण अभ्यास

पहिली ते दहावी संपूर्ण अभ्यास
चित्रावर क्लिक करा

Thursday, 27 May 2021

इंसाफ की डगर पे

              इन्साफ की डगर पे 



इन्साफ की डगर पे बच्चों दिखाओ चलके 

यह देश है तुम्हारा, नेता तुम्ही हो कल के - २ दुनिया के रंज सहना और कुछ न मुँह से कहना सच्चाइयों के बल पे, आगे ही बढ़ते रहना

 रख दोगे एक दिन तुम, संसार को बदल के, इन्साफ... 

अपने हो या पराए, सबके लिए हो न्याये 

देखो कदम तुम्हारा, हरगिज न डगमगाए 

रस्ते बडे कठिन है, चलना जरा संभल के, इन्साफ... 

इन्सानियत के सर पर इज्जत का ताज रखना तन-मन की भेंट देकर भारत की लाज रखना जीवन नया मिलेगा, अन्तिम चिता में जल के, इन्साफ.... 

- शकील बदायूंनी

No comments:

Post a Comment