पावन जल स्नान करने वालों से नहीं पूछता
-उनकी जात उनका मजहब उनका धर्म
आकृति पूर्ण कीजिए :
प्राकृतिक जलस्रोत
उत्तर-हिमानी झरना झील नदी
*(3) संगीत-लय निर्माण करने वाले शब्द कविता से ढूँढ़कर
लिखिए :
उत्तर : प्रवाहमान पहचान, हलचल कलकल, धर्म- मर्म,
दुश्मन - हिंदुअन ।
भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखिए और ऐसे अन्य दस शब्द ढूँढ़िए :
(1) अलि - भौंरा -
आली - सखी
2) अन्न- अनाज
अन्य- दूसरा
3) ओर -तरफ
और -तथा
4) कुल - वंश
किनारा कूल
5) चिर सदा
चीर - वस्त्र
(6) दिन- दिवस
दीन - गरीब
निम्नलिखित सहायक क्रियाओं को वाक्य में प्रयोग
कीजिए :
(i) होना (ii) पड़ना (iii) रहना (iv) करना ।
उत्तर : (i) आपने साबरमती आश्रम देखा होगा ।
(ii) इच्छा न होते हुए भी मुझे खाना खाना पड़ा ।
(iii) पेट में दर्द होने के कारण मुन्ना सारी रात रोता रहा ।
(iv) अब हम छुट्टियों में रोज घूमने जाया करेंगे।
*(2) सहायक क्रिया पहचानकर लिखिए :
उत्तर -(i) हम मेहरानगढ़ किले की ओर बढ़ने लगे।
(ii) काँच का कार्य पर्यटकों को आश्चर्यचकित कर देता है।
उत्तर : (i) लगे (लगना)
प्रेरणार्थक क्रिया का रूप पहचानकर उसका वाक्य में प्रयोग कीजिए
(i) जिसे वहाँ से जबरन हटाना पड़ता था । (ii) महाराजा उम्मेद सिंह द्वारा निर्मित होने से उम्मेद भवन कहलवाया जाता है।
उत्तर -(i) हटाना -शिक्षिका ने तरणताल के पास से सभी बच्चों को हटाया।
(॥) कहलवाया -माँ ने कहलवाया है कि जल्दी घर आना
No comments:
Post a Comment