जूलिया के मन के भाव दर्शाने वाले स्वर-
उत्तर -विनीत स्वर
दबे स्वर
* यदि जूलिया की जगह आप होते, तो.....' विषय पर अपने विचार स्पष्ट कीजिए।
उत्तर : जूलिया एक सीधी-सादी, डरपोक, दब्बू पर भली महिला है। उसकी इस भलमनसाहत का फायदा उठा कर लोग उसे धोखे से उगते रहे हैं। गृहस्वामी धोखे से उसके तय किए हुए वेतन से 10 रूबल काट लेता है। दो महीने पाँच दिन काम करवा कर उसे केवल दो महीने के पैसे देने की बात करता है और इतवार की छुट्टियों के भी पैसे काट लेता है। जूलिया उफ् तक नहीं करती। यह उसके साथ सरासर अन्याय है। गृहस्वामी ने खुलेआम जूलिया को ठग लेने, धोखा देने और उस पर अत्याचार करने का काम किया है। अत्याचार सहन करना अपने आप पर अत्याचार करना होता है। यदि मैं जूलिया की जगह होता, तो मैं अपनी सच्चाई पर अड़ा रहता और किसी भी हालत में यह अन्याय सहन नहीं करता। मैं अपना हक कभी नहीं छोड़ता ।
(1) परिच्छेद पर आधारित दो ऐसे प्रश्न तैयार कीजिए, जिनके उत्तर निम्नलिखित शब्द हों :
(i) वान्या
उत्तर- कोल्या के अलावा जूली से कौन पढ़ता था ? i)
(ii) रूबल।
उत्तर- रूसी मुद्रा का नाम क्या है?
कई बार अज्ञान के कारण गरीबों को ठगा जाता है, यह देख कर मेरे मन में विचार आए.....'
उत्तर : गरीबी सबसे बड़ा अभिशाप है। गरीबों को न चाहते हुए भी मजबूरी में शोषण का शिकार होना पड़ता है। लोग उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उन पर तरह-तरह के अन्याय करते हैं। इस बात को जानते हुए भी वे चुप रहते हैं। उनकी यह खामोशी लोगों को उन पर और अत्याचार करने का निमंत्रण देती है। गरीबों को अन्याय का विरोध करने का यथाशक्ति साहस करना चाहिए। उनमें जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्हें अपनी दब्बूपन की प्रवृत्ति त्यागनी होगी और अपने अधिकारों को समझना और उसके
लिए दृढ़तापूर्वक अडिग रहना चाहिए ।
* (2) नीचे दिए गए विरामचिह्नों के नाम लिखिए :
उत्तर- (i) [[]]
बड़ा कोष्ठक
[ ] (ii) ''- -''
उत्तर- दोहरा अवतरण चिह्न ।
(1) कारण लिखिए:
(i) गृहस्वामी द्वारा जूलिया से माफी माँगना
उत्तर -(i) जूलिया के साथ क्रूर मजाक करना।
गृहस्वामी का जूलिया को संसार के साथ लड़ने के लिए कहने का कारण
उत्तर -ताकि वह अपने आप को बचाए रख सके।
* (1) परिच्छेद में प्रयुक्त कोई एक मुहावरा ढूँढ़कर उसका सार्थक वाक्य में प्रयोग कीजिए।
मुहावरा सबक देना I
(2) नीचे दिए गए विरामचिह्नों के नाम लिखिए
(I) -
योजक चिह्न
(॥) .
लाघव / संक्षेप चिह्न
(॥I) -
निर्देशक चिह्न ।
*(3) निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिह्न लगाइए : (i) स्त्री शिक्षा को लेकर लेखक के क्या विचार थे
* उत्तर -(i) स्त्री शिक्षा को लेकर लेखक के क्या विचार थे
ii) श्याम तुम आ गए
उत्तर-(ii) श्याम, तुम आ गए। ?
iii) मोहन बोला तुमने जो कुछ कहा ठीक है
उत्तर- (iii) मोहन बोला, "तुमने जो कुछ कहा, ठीक है।"
* •'संसार में दब्बू और रीढ़रहित लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है,' इस विषय पर 8 से 10 वाक्यों में अपने विचार लिखिए।
उत्तर : लकड़हारा भी जंगल में लकड़ी काटने जाता है, तो वह सीधे पेड़ को ही काटने की तलाश करता है। टेढ़े पेड़ को वह भी छोड़ देता है। यही हाल मनुष्यों का भी है। भले लोगों पर कोई भी अन्याय करने से नहीं चूकता। भला आदमी अपनी भलमनसाहत के कारण छोटे-मोटे अन्याय का विरोध करना उचित नहीं समझता। पर लोग इसका उल्टा अर्थ लगाते हैं। इस तरह के व्यक्ति को लोग दब्बू और बिना रीढ़ का समझने लगते हैं और उन्हें ऐसे लोगों के साथ अन्याय करने में झिझक नहीं होती। यह बात भले लोगों को समझने की जरूरत है। आज जरूरत है, अपने आप को बचाए रखने के लिए, कठोर, क्रूर, निर्मम और हृदयहीन संसार से अपने हित के लिए लड़ने की। शोषण करने वालों को मुँह की खिलाने की। तभी कोई संसार में सम्मान से जीवित रह सकता है। दब्बू और बिना रीढ़ के लोगों के लिए संसार में अपना अस्तित्व बनाए रखना मुश्किल है।
No comments:
Post a Comment