(i) तोता
उत्तर- राम भजन किए बिना कभी न सोने वाला।
चंद्रमा -
उत्तर- देखने वाले का मन प्रसन्न करने वाला।
* (i) अंजन
उत्तर -हमेशा सुंदरता में वृद्धि करने वाला।
* (ii) नीर
* उत्तर -सबको जीवित रखने वाला
(iii) पाती (पत्र)
उत्तर -आने पर सबको प्रफुल्लित कर देने वाली
(3) निम्नलिखित वाक्यों में कारक रेखांकित कर उनके नाम और चिह्न लिखिए:
(i) अजीब शंकाओं से परेशान हो उठा।
उत्तर -(i) से करण कारक
(ii) हे मानव, मुझे क्षमा कर, मैं पृथ्वी से बहुत दूर पहुँच चुका हूँ।
उत्तर -हे- संबोधन कारक
से संबोधन कारक
निम्नलिखित वाक्यों में कारक रेखांकित कर उनके नाम लिखिए:
(i) श्रीमती भटनागर ने दरवाजे पर फिर से वैसी ही गाड़ी के पहियों के निशान देखे।
उत्तर -ने कर्ता कारक
पर अधिकरण कारक
के संबंध कारक
(ii) उस सीड़ी को तुरंत सुनने की व्यवस्था की गई।
उत्तर -को संप्रदान कराक
की संबंध कारक
(iii) घर से बाहर गए उन्हें काफी समय हो गया था।
उत्तर -से अपादान कारक
'यदि मैं डॉक्टर भटनागर की जगह होता/होती तो ..... विषय पर अपने विचार लिखिए।
उत्तर : डॉक्टर भटनागर एक सेवाभावी डॉक्टर थे। वे मरीजों की देखभाल करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। ऐसे डॉक्टर की मरीजों को बहुत जरूरत थी। डॉक्टर भटनागर का अपहरण कर दूसरे ग्रह पर ले जाना उनके साथ अन्याय था। मैं डॉक्टर भटनागर की जगह होता, तो अपहरण करने वालों से अनुरोध करता कि मैं उनके ग्रह के लोगों की चिकित्सा जरूर करूँगा, पर पृथ्वी के अपने मरीजों और अपने परिवार से भी समय-समय पर मिलने की मुझे छूट दी जानी चाहिए। अपने स्वार्थ के लिए इस तरह बंधक बनाकर ले जाना मैं बिलकुल पसंद नहीं करता। मुझे उस ग्रह के मरीजों की चिकित्सा करने में कोई एतराज नहीं होता, पर अपनी यह माँग भी मैं उनके सामने रखता। मानवता के आधार पर शायद वे मेरा आग्रह मान भी लेते।
* • आकृति पूर्ण कीजिए :
(i)
ग्रह पर भिन्नता दर्शाने वाले घटक
उत्तर - अंतरिक्ष यान
घर
कारखाने
बाजार
बस्तियाँ
मोटरें
(ii) ग्रह के यानों की विशेषता-
उत्तर - एक ग्रह से दूसरे ग्रह पर आसानी से जाने-आने में सक्षम
.ग्रह के लोगों की प्रगति
उत्तर - चिकित्सा क्षेत्र में
विज्ञान क्षेत्र में
अत्यंत पिछड़ापन
चरम सीमा पर
सौरमंडल के अन्य ग्रह पर बसे लोगों के चिकित्साशास्त्र में पिछड़े रहने के कारणों की सूची तैयार कीजिए :
उत्तर -शरीर बहुत मजबूत होना
उनकी ऊपरी चमड़ी मोटे प्लास्टिक जैसे | पदार्थ की बनी होना
बीमार न पड़ना
(iii) ग्रह के लोगों की शारीरिक बनावट-
उत्तर - मजबूत शरीर
मोटे प्लास्टिक जैसी चमड़ी
No comments:
Post a Comment