*(i)
कवि किताबें यहाँ रखते थे -
उत्तर-सीने पर
गोदी में
घुटनों पर
माथे से लगाकर
(2) पद्यांश प्रयुक्त निम्नलिखित उर्दू शब्दों के अर्थ
लिखिए :
(i) नीम-सजदे.....
उत्तर (2) आधा माथा टेकने की स्थिति
(ii) इल्म
उत्तर-ज्ञान
(iii) आइंदा
उत्तर-भाविष्य में
पद्यांश की आरंभ वाली पाँच पंक्तियों का भावार्थ लिखिए।
उत्तर : भावार्थ के लिए देखिए 'कविता का सरल अर्थ (5) 1
शब्द-युग्म पूरे कीजिए और वाक्य में प्रयोग कीजिए :
(i) घर - घर-घर ।
वाक्य : महात्मा गांधी का नाम घर-घर जाना जाता है।
(ii) उधड़े - उधड़े।
वाक्य : उस वृद्धा के रिश्ते उधड़े-उधड़े-से हैं।
(iii) भला बुरा
वाक्य : भला-बुरा कैसा भी हो, भाई भाई होता है।
(iv) प्रचार प्रचार-प्रसार ।
वाक्य : आज का जमाना प्रचार-प्रसार का है।
(v) भूख - भूख-प्यास
वाक्य : किसान भूख-प्यास सहते हुए निरंतर अपने काम में लगा रहता है।
(vi) भोला - भोला-भाला।
वाक्य : रमेश एक भोला-भाला लड़का है।
No comments:
Post a Comment