(1) घर में बिल्ली पालने का कारण-
उत्तर -1)घर में चूहे होना
2) चूहे निकालने का उपाय कारगर न होना
3)पुरानी परंपरा को न मानना
4)मित्रों का परामर्श
परिच्छेद में आए कहानी के प्रमुख पात्र-
उत्तर -चूहे
बिल्ली
* (1) शब्दकोश की सहायता से रेखांकित शब्दों के विलोम
खोजिए तथा उनसे नए वाक्य लिखिए :
(i) वह तटस्थ होकर अपने विचार रखता है।
उत्तर -(i) तटस्थ x शामिल
वाक्य : पाँच लोगों में वह भी शामिल है।
(ii) इस भौतिक जीवन में मनुष्य बहुत खुश है।
उत्तर -भौतिक x पारलौकिक वाक्य : कुछ लोगों को पारलौकिक फल की बहुत चिंता रहती है
(iii) गर्मियों में सारी धरती शुष्क हो जाती है।
उत्तर- शुष्क x हरा-भरा ।
वाक्य : बगीचा हरा-भरा है।
(iv) पैसों का अपव्यय नहीं करना चाहिए।
उत्तर -अपव्यय × सदुपयोग
उत्तर-वाक्य : समझदार व्यक्ति अपने पैसों का सदुपयोग करता है।
(2) निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग और शब्द अलग-अल करके लिखिए
अपयश
उत्तर-(i) अपयश-अप + यश
अनुत्पादक
उत्तर-(ii) अनुत्पादक अन् + उत्पादक
निस्संदेह
उत्तर-निस्संदेह - नि: + संदेह
विनम्रता
उत्तर-विनम्रता - पुल सेतु - वि + नम्रता
(3) समानार्थी शब्द लिखिए
पुल=.......
उत्तर-पुल = सेतु
आवाज
उत्तर(i) आवाज = स्वर
बच्चा
उत्तरiii) बच्चा = बालक
आश्चर्य
उत्तर iv) आश्चर्य = अचरज
No comments:
Post a Comment