[22/07, 6:36 pm] Jarhande Ram Aruna: कृति 2 : (आकलन कृति)
* (1) आकृति पूर्ण कीजिए :
कवि की दृष्टि से मित्र की परिभाषा
-स्वार्थरहित प्रेम
-साथ देने वाला
-धन के कोई मतलब नहीं
-धोखा न देने वाला
(1) आकृति पूर्ण कीजिए :
बिना सोचे काम करने के परिणाम
-काम बिगड़ जाता है।
जग में हँसी होती है।
किसी भी काम में मन नहीं लगता।
→ पछताना पड़ता है।
• (2) कवि के मतानुसार मनुष्य की विचारधारा स्पष्ट कीजिए
(i) ऋण लेते समय-
उत्तर- मीठे वचन बोलना झूठ बोलना I
(ii) ऋण लौटाते समय
उत्तर- मारने दौडना कागजों को झूठा बताना |
(iii) सयानों के काम
उत्तर-(1) ईश्वर का स्मरण करना।
(2) परमार्थ के काम करना ।
(3) अपना आचरण सही रखना।
(4) अपनी प्रतिष्ठा का ध्यान रखना।
(iii) बड़ों के द्वारा दी गई सीख
उत्तर -अपना आचरण सही रखना, अपनी प्रतिष्ठा का ध्यान रखना
हाथ' शब्द पर प्रयुक्त कोई एक मुहावरा लिखकर उसका
वाक्य में प्रयोग कीजिए :
उत्तर : हाथ बँटाना - सहायता करना ।
वाक्य : सलिल माँ के सभी कामों में हाथ बंटाता है।
[22/07, 6:36 pm] Jarhande Ram Aruna: निर्माणों के पावन युग में हम इसे न भूलें -
उत्तर -नूतन अनुसंधान
चारित्र निर्माण
वसुधा का कल्याण
हम जिन्हें न भुलाएँ, वे-
उत्तर -संस्कृति का सम्मान करना
जीवन का उत्थान करना
No comments:
Post a Comment