1) संजाल पूर्ण कीजिए :
चौकीदार से मारपीट करने वाले-
उत्तर- नशेवाले
पत्तेवाले
गुंडे
बदमाश
2) कारण लिखिए :
(i) चौकीदार द्वारा पैसे न देने वाले लोगों के घरों की भी रखवाली करने का कारण .....
उत्तर - कोई घटना हो जाने पर झूठा आरोप लगने का डर तथा चौकीदार का केवल पैसे के लिए ही काम न करने का विचार |
(ii) चौकीदार की असुरक्षा का कारण
उत्तर गुंडे-बदमाशों का मारपीट करना ।
नीचे दिए गए अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए और उन्हें अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए :
(i) रातों में सड़क पर लाठी ठोंकते, सीटी बजाकर पहरा देने वाला
(i) चौकीदार-
वाक्य : पहरा देते समय सावधानी रखना चौकीदार का काम होता है।
(ii) अपनी जिम्मेदारियाँ तथा कर्तव्य निभाने वाला
उत्तर -(ii) जिम्मेदार -
वाक्य : रमेश एक जिम्मेदार व्यक्ति है।
रात में अकेले घूमते तुम्हें डर नहीं लगता?
उत्तर -ऐसा पहले मेरे साथ हो चुका है साब जी।
ऐसा पहले मेरे साथ हो चुका है साब जी।
उत्तर- रात में अकेले घूमते तुम्हें डर नहीं लगता?
लूट डकैती करने वालों ने चौकीदार से मारपीट की' - यह समाचार पढ़कर मन में आए विचार लिखिए।
उत्तर -चौकीदार जहाँ काम करता है, उस स्थान की सुरक्षा करना उसकी जिम्मेदारी होती है। ऐसी जगह पर कोई घटना अथवा चोरी- डकैती होती है, तो पुलिस का संदेह सबसे पहले चौकीदार पर ही जाता है। इसलिए चौकीदार का जहाँ तक वश चलता है वह अपने काम में लापरवाही नहीं करता। चोर डकैतों का सामना सबसे पहले चौकीदार से ही होता है। वे चौकीदार को अपने रास्ते से हटाने के लिए उससे मारपीट करते हैं। कभी-कभी उन्हें बुरी तरह घायल भी कर देते हैं। चौकीदार अपना काम मुस्तैदी से करता है। उसके काम में अड़चन डालना और उसे मारना पीटना मानवता के विरुद्ध है। इसलिए चोर-डकैतों को चौकीदार की मजबूरी समझनी चाहिए और उनके साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए I
आकृति पूर्ण कीजिए :
(i) चौकीदार के सोने का समय
उत्तर -सुबह आठ-नौ बजे के बाद
(ii) चौकीदार को अधिक ध्यान रखना पड़ता है, जिनका-
उत्तर -जो उसे पैसे नहीं देते
(iii)लेखक के अनुसार चौकीदार की दो विशेषताएँ-
उत्तर -जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य निभाना
निष्कपट भाव से सुरक्षा की चिंता करने वाला
(iv) चौकीदार सोता है. इतना-
उत्तर -जितने से बीती रात की नींद पूरी हो
जितने से आने वाली रात भर जाग सके
(v) लेखक के रात भर के ऊहापोह का परिणाम
उत्तर -चौकीदार की चौकसी का पूरा मेहनताना देने का निर्णय
निम्न वाक्यों में से सर्वनाम एवं क्रिया छाँटकर भेदों सहित लिखिए :
उत्तर :
सर्वनाम
मैं-उत्तम पुरुष
मैं - उत्तम पुरुष
अपना-उत्तम पुरुष
छोड़ता। मैं
सदैव अपना कर्म
कुछ- अनिश्चय वाचक
निज-उत्तम पुरुष
चाहे कुछ भी
हो जाए, में निज व्रत नहीं छोडता मैं सदैव अपना कर्म करता हूँ और अन्यों से करवाता भी हॅू I
क्रिया
हो जाए - संयुक्त
→ करता हूँ-संयुक्त
करवाता हूँ-संयुक्त
द्वितीय प्रेरणार्थक
उपक्रम / कृति/परियोजना
निम्न में से संज्ञा तथा विशेषण पहचानकर भेदों सहित
लिखिए:
उत्तर : संज्ञा
मोहन - व्यक्ति
वाचक
फल- जातिवाचक
| टोकरी - जातिवाचक
| आम- जातिवाचक
बेर-जातिवाचक
अंगूर - जातिवाचक
गुच्छे-जातिवाचक
मोहन ने फलों की टोकरी में कुछ रसीले आम थोडे से बेर तथा कुछ अंगूर के गुच्छे साफ पानी से धोकर रखवा दिएI
विशेषण
रसीले-गुणवाचक
थोड़े - अनिश्चित संख्यावाचक
कुछ - अनिश्चित संख्यावाचक
→ साफ-गुणवाचक
कुछ- अनिश्चित
संख्यावाचक
No comments:
Post a Comment