आकृति पूर्ण कीजिए :
श्रीमती की विशेषताएँ :
उत्तर-किसी पर विश्वास नहीं करती थी।
→ घर में उनकी हुकूमत थी ।
→ पति पर गुस्सा आता तो अंग्रेजी में बात करतीं।
→ नौकर पर गुस्सा आता तो गालियों में बात करतीं ।
श्रीमती के नौकरों के बारे में विचार
उत्तर -झूठे
गलीज
लंपट
ऐसे प्रश्न तैयार कीजिए, जिनके उत्तर निम्न शब्द हों :
(i) बरखास्त (ii) हेतू की (iii) नौकर के (iv) निमंत्रण-पत्र
उत्तर - (i) श्रीमती दिन में दस-दस बार हेतू को नौकरी से क्या करती?
(ii) किसकी पीठ मजबूत थी ? (iii) चाबियों का गुच्छा किसके हाथ में रहने लगा ?
(iv) मित्रों-संबंधियों को क्या लिखे जाने लगे ?
) विधानों के सामने दी हुई चौखट में सत्य / असत्य लिखिए: (i) अगले दिन श्रीमती ने अपना ट्रंक खोलकर |
अपनी चीजों की पड़ताल शुरू की।
उत्तर -सत्य
(ii) मुंडन के बाद इससे बात करेंगे|
उत्तर -असत्य
(iii) श्रीमान आपे से बाहर होने लगे।
उत्तर -सत्य
(iv) साहब मुझे जाने दो, मैं अब नहीं लौटूंगा।
उत्तर -असत्य
दिए गए अव्यय भेदों के वाक्य परिच्छेद से ढूँढ़कर लिखिए:
(i) क्रियाविशेषण अव्यय
-उत्तर -साहब, मुझे जाने दो, मैं जल्दी लौट आऊँगा।
(ii) समुच्चयबोधक अव्यय
दोनों इस नतीजे पर पहुँचे कि इस वक्त चुप हो जाना ही -ठीक है।
(iii) संबंधबोधक अव्यय
-इस पर श्रीमान आपे से बाहर होने लगे।
(iv) विस्मयादिबोधक अव्यय ।
- इस अव्यय से संबंधित कोई वाक्य नाही
(3) विधानों के सामने दी हुई चौखट में सत्य / असत्य लिखिए: *
(1) सहसा हेतू की आँखों में आँसू आ गए।
उत्तर -सत्य
(ii) बके हुए श्रीमान घर से दफ्तर जा रहे थे।
उत्तर -असत्य
(iii) गमी वाले घर में यह नहीं कहते।
उत्तर -असत्य
(iv) बाबू रामगोपाल को सुनकर दुख हुआ।
उत्तर -सत्य
No comments:
Post a Comment